लेटेस्ट न्यूज़
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। | हमीरपुर। एससी-एसटी एक्ट के मामले में चार दिन पहले जेल में निरुद्ध बंदी की मौत के बाद जेल प्रशासन ने डिप्टी जेलर को आगामी आदेशों तक निलंबित करने की कार्यवाही की है।इस दौरान डिप्टी जेलर संगेश कुमार उप कारागार डॉ संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से संबंध रहेंगे। | सुमेरपुर रेलवेस्टेशन में 3 नंबर प्लेटफॉर्म की फर्श में पढ़ी दरारें,पेयजल व्यवस्था ठप,* *Ank -* हमीरपुर जिले के सुमेरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है। स्टेशन परिसर में लगी टोटियों में एक में भी पानी नहीं आ रहा है रिपोर्ट अत्री कुमार यादव सुमेरपुर | बिहटा. चिनिमिल कैंपस के पुराने क्वाटर में रह रहे एक गरीब परिवार पर बड़ा हादसा टल गया. शनिवार की देर रात उनके पुराने मकान की छत का बड़ा चट्टान अचानक गिर पड़ा. घटना के समय परिवार घर के अंदर ही मौजूद था, लेकिन संयोगवश सभी सुरक्षित बच गए.हालांकि हादसे में घर के अंदर रखा बड़ा बक्सा और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया. रिपोर्ट उप संपादक पुरुषोत्तम पाठक बिहार |
Traffic tail

आज दिनांक-13.09.2025 को माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद, के माननीय न्यायाधीश सैयद कमर हसन रिजवी, प्रशासनिक जज जनपद हमीरपुर द्वारा अपरान्ह में जिला कारागार, हमीरपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश श्री मनोज कुमार राय, मा० प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय हमीरपुर

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

कार्यालय-जेल अधीक्षक, जिला कारागार हमीरपुर।

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 13.09.2025

आज दिनांक-13.09.2025 को माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद, के माननीय न्यायाधीश सैयद कमर हसन रिजवी, प्रशासनिक जज जनपद हमीरपुर द्वारा अपरान्ह में जिला कारागार, हमीरपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश श्री मनोज कुमार राय, मा० प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय हमीरपुर, श्री ज्ञान प्रकाश सिंह, माननीय पी०ओ० (एम०एक्ट) हमीरपुर श्री अरूण कुमार मल्ल, मा० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह, एवं मा० सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय साथ मे रहे। कारागार पर पहुंचने पर माननीय न्यायाधीश का जेल अधीक्षक श्री मंजीव विश्वकर्मा, एवं जेलर श्री के०पी० चन्दीला, द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया तदोपरान्त सलामी गार्द द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। माननीय न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार हमीरपुर के वीडियों कांफ्रेसिंग रूम का निरीक्षण किया गया तथा एल०ई०डी० बल्ब बनाने का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त 29 बन्दियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, तदोपरान्त महिला बैरक का निरीक्षण किया गया तथा उनके साथ रह रही 04 वर्षीय बच्ची की शिक्षा एवं अन्य महिला बन्दियों के केसों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। अस्पताल में भर्ती बन्दियों का हाल-चाल जाना। बैरकों में निरूद्ध बन्दियों की परेड देखी। किसी बन्दी द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गयी। भोजन की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। कारागार में निरूद्ध बन्दियों की संख्या तथा अन्य प्रबन्धकीय / प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चैक किया। सभी व्यवस्थाये दुरूस्थ पायी गयी। माननीय न्यायाधीश गणों द्वारा कारागार में वृक्षारोपण किया गया। तदोपरान्त कार्यालय में बैठक कर कारागार सम्बन्धी अन्य बिन्दुओं पर वार्ता की गयी। अन्त में माननीय न्यायाधीश सैयद कमर हसन रिजवी प्रशासनिक जज जनपद हमीरपुर द्वारा कारागार की साफ-सफाई, सौन्दर्याकरण, प्रबन्धकीय व्यवस्था, एवं कारागार की समस्त व्यवस्थाओं की सराहना की गयी, जिसका उल्लेख विजिटर बुक में भी किया गया। निरीक्षण उच्चकोटि का रहा। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, श्री मंजीव विश्वकर्मा, जेलर, श्री के०पी०चन्दीला, उप जेलर, श्री संगेश कुमार, निदेशक, आर.से.टी. श्री हरीश चन्द्र, श्री गजेन्द्र सिहं शिक्षाध्यापक आदि उपस्थित रहे।

 

जिला कारागार हमीरपुर।

Leave a Comment

और भी

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी

जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है।

हमीरपुर। एससी-एसटी एक्ट के मामले में चार दिन पहले जेल में निरुद्ध बंदी की मौत के बाद जेल प्रशासन ने डिप्टी जेलर को आगामी आदेशों तक निलंबित करने की कार्यवाही की है।इस दौरान डिप्टी जेलर संगेश कुमार उप कारागार डॉ संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से संबंध रहेंगे।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?