लेटेस्ट न्यूज़
मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी का उन्नाव में कार्यक्रम को लेकर  बंधुवर सादर प्रणाम कल दिनांक 25 अप्रैल 2025 दोपहर 12:00 बजे से वक्फ बोर्ड सुधार जन जागरण अभियान रिपोर्टर सीमा मौर्य उन्नाव | भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद |
Traffic tail

मोहाली. पंजाब के खरड़ में पुलिस और फारेस्ट विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोबरा सांपों के जरिए नशे का कारोबार करने वाले एक तस्‍कर को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान दिल्‍ली और लुधियाना की पीपल फॉर एनिमल की टीम मौजूद रहीं. इस गुर्गे को यूट्यूबर और गायक हार्दिक आनंद की टीम का मेम्‍बर बताया गया है. पीपल फॉर एनिमल की टीम ने बताया कि कोबरा सांपों के साथ अन्‍य सांपों की अवैध तस्‍करी करने के इस मामले में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव और हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का कनेक्‍शन सामने आया है.

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की दिल्ली और लुधियाना की PFA टीम ने पंजाब के खरड़ में बड़ा ऑपरेशन किया है. उन्‍होंने कोबरा समेत अन्‍य नस्‍लों के सांपों को रिकवर कराया है. उन्‍होंने बताया कि बीते दिनों गुड़गांव में सांपों की अवैध तस्‍करी मामले में बड़ा नेक्‍सस सामने आया था. इसमें सिंगर हार्दिक आनंद का नाम सामने आया था. इस बार पुलिस ने हार्दिक का नाम इस्‍तेमाल करते हुए उसके एक मेम्‍बर को दबोच लिया है.

पुलिस की टीम ने नकली ग्राहक बनकर रेड
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को थाने लाया गया था. इस तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम ने नकली ग्राहक बनकर रेड की थी. अवैध कोबरा की तस्करी मामले में आरोपी को कोबरा और दूसरे नस्ल के सांपों जो की प्रतिबंधित हैं; उन्हें रिकवर किया. दिल्ली से आई Pfa की टीम ने बताया कि पिछले दिनों गुड़गांव में एक बड़ा नेक्सस सामने आया था जिसमें यूट्यूबर व गायक ने हार्दिक आनंद का नाम लिया था. यह आरोपी जो हमने काबू किया है; वह हार्दिक आनंद की टीम का मेम्‍बर है.

हार्दिक आनंद का नाम सुनने के बाद राजी हुआ
हमारी टीम ने नकली ग्राहक बनकर इसके साथ बात की और हार्दिक का नाम लिया तभी यह राजी हुआ कि मेरे पास सात से आठ कोबरा है और अलग-अलग नस्ल के साँप है जिसको 31000 रुपए देकर ले जाओ. हालांकि पहले यह लुधियाना बुलाता रहा उसके बाद खमानू बुलाता रहा उसके बाद चंडीगढ़ के लिए इसने मना कर दिया और आखिर में खरड़ में जगह फाइनल हुई जहां पर यह सांपों को हमें देना था और पैसे लेने थे और हमने यही इसको पुलिस पार्टी की टीम के साथ दबोच लिया है.

पंजाब: खतरनाक कोबरा सांपों के साथ तस्‍कर अरेस्‍ट, एल्विस यादव से है कनेक्‍शन, जानें पूरा मामला

एल्विस यादव, गायक फाजिलपुरिया से कनेक्‍शन जुड़ रहा
आरोपी ने न्यूज़ 18 को बताया कि मुझे हार्दिक ने यह कोबरा और सांप रखने के लिए दिए थे. उसके झोले में काफी ज्यादा कोबरा और सांप रिकवर किए गए हैं. दिल्ली से आई टीम ने बताया कि गुड़गांव नोएडा में एक बहुत बड़ा नेक्सस चलता है जिसमें एल्विस यादव, गायक फाजिलपुरिया के साथ ही राहुल से यह सारा कनेक्शन जुड़ रहा है. यह बड़े शहरों में rave पार्टी करते हैं और स्नेक वेनम करवाते हैं. जब हमारी टीम ने रैकेट को काबू किया था तो उसमें से 20 से 25 कोबरा थे जिसमें 6 से 7 कोबरा गायब थे हालांकि हमें यही सूचना थी कि वह सांप और कोबरा पंजाब में छुपा दिए हैं. ये वही कोबरा और सांप हैं जिन्हें छुपाया गया था.

Tags: Cobra snake, Mohali, Police raid, Punjab news, Rave party, Snake Venom

Source link

Leave a Comment

और भी

मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?