शस्त्रमेव जयते के उद्घोष के साथ निकाली गई कस्बे में यात्रा सुमेरपुर (हमीरपुर) – शिव शक्ति अखाड़ा के महंत स्वामी मधुराम शरण शिवा जी के नेतृत्व में संतों की सशस्त्र यात्रा शस्त्रमेव जयते के उद्घोष के साथ कस्बे के विभिन्न मार्गों में निकली । यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।

महंत जी मौदहा से यहां अपराह्न २•३०अपनी संत टोली के साथ पहुंचे जिनका नेहा नर्सिंग होम के पास संयोजक के के त्रिवेदी, आदित्य अवस्थी, राजेश शिवहरे, के के त्रिवेदी डॉ ज्ञानेंद्र पाठक राधे शुक्ला अरविंद श्रीवास्तव अमित सिंह इत्यादि दो दर्जन लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। अल्प विश्राम के बाद यात्रा ठडेश्वरी सरस्वती विद्या मंदिर से निकल कर अवतार मोटर्स होती हुई मैथिली शरण मार्ग, रामलीला मैदान, सब्जी मण्डी चौराहे से नेहा नर्सिंग तक गई। इस दौरान डीजे से हिन्दू राष्ट्र, धर्म से संबंधित गीत चले। दूसरी ओर बीस संतों की टोली ने चार स्थानों में गदा , तलवार,फरसे से शस्त्र प्रदर्शन भी किया। बाद मे का समापन हो गया। यात्रा में दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति से उर्मिला,दया सिंह, राखी शिवहरे, सुशीला सुनीता मीना यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं रणवीर सिंह अरिमर्दन सिंह आदित्य अवस्थी भार्गव मिश्रा संतराम पुष्पराज सीता राम उमेश वा बजरंग दल के लोग उपस्थित रहे




