सेवा में जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर
विषय जनपद इटावा में घटित मानव जीवन को शर्मसार करने वाली संप्रदाय एक घटना के विरोध में हमारा संगठन अखिल भारतीय बलदाऊ यादव महासभा की जिला यूनिट के द्वारा ज्ञापन देने और रेनू तिवारी जो महिला कथावाचक के ऊपर पेशाब का छिड़काव करने वाली महिला की गिरफ्तारी के संबंध में
महोदय
निवेदन यह है कि जनपद इटावा में घटित घटना जिसमें कुछ अराजक तत्वों द्वारा कथा वाचक को प्रताड़ित किया गया वह पिछले समाज से वास्ता रखते हैं इस घटना में कथावाचक के सर के बाल मुंडन किया गया और महिला का मूत्र छिड़काव किया गया जो मानवता को शर्म सर पर कर देने वाली घटना है जिसमें हम समस्त पदाधिकारी यादव समाज के यादव समाज के आत्म सम्मान की ठोस पहुंची है धार्मिक भावनाएं आहत भी है अतः आपसे निवेदन है कि उक्त घटना के विरोध में प्रत्यक्ष ज्ञापन को अपने उच्च अधिकारियों को आगे बढ़ाने की और उक्त घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें और घटना में संलिप्त लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा लिखा जाए क्योंकि यह कृत राष्ट्र विरोधी है जिन लोगों ने ऐसा कृत किया है उनके ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई करके दंडित किया जाए जिससे भविष्य में आपके क्षेत्र में ऐसी घटना ना हो ऐसा सुनिश्चित करा जाय अत्रि कुमार यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष
