जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर प्रेस विज्ञप्ति हमीरपुर , 30 जून 2025 (सू०वि०) जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना की अध्यक्षता मे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं स्पॉसरशिप प्रवर्तकता) कार्यक्रम की अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसके अन्तर्गत 01 मार्च 2020 के पश्चात माताध्पिता अथवा माता.पिता दोनो की मृत्यु बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं स्पॉसरशिप योजना के अन्तर्गत अनाथ, परित्यक्त,प्राकतिक आपदा के शिकार बच्चे, बाल विवाह, बाल तस्करी, एच.आई.वी. एडस एवं गम्भीर बीमारी से पीड़ित, दिव्यांग बच्चे, माता.पिता दिव्यांग के बच्चे, बाल श्रमए बाल भिक्षुक, सड़क पर जीवनयापन करने वाले बच्चेए प्रताड़ित, उत्पीड़ित,शोषित किये गये या जिनके माता.पिता उनमे से एक जेल मे है ऐसे बच्चों को सहायता या पुनर्वासन हेतु बाल सेवा योजना (सामान्य) रू2500. / प्रतिमाह एवं स्पॉसरशिप प्रवर्तकता कार्यक्रम के अन्तर्गत रू4000/.प्रतिमाह की धनराशि दिया जाना है।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) मे पूर्व मे 707 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। आज दिनांक 30.06.2025 को मु० बाल सेवा योजना मे 162 बच्चों को पात्रता की श्रेणी मे रखा गया। स्पॉसरशिप योजना मे पूर्व मे 655 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है एवं आज 283 बच्चों को पात्रता की श्रेणी में रखा गया। 01 बच्चा अपात्र पाया गया और 08 बच्चों का पुर्नसत्यापन किये जाने का निर्णय लिया गया। कमेटी मे जिलाधिकारी महोदय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं अध्यक्ष आदिवासी सेवा संस्थान श्री शिव विजय सिंह, संरक्षण अधिकारी संस्थानिक व गैर संस्थानिक एवं वन स्टाप सेन्टर मैनेजर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
