प्रेस विज्ञप्ति मा० मुख्यमंत्री जी की अपेक्षानुसार, शासनादेश स०-15/2025/15-मु०म०/18.02.2025/-1934721 दिनाक 09.06.2025 के माध्यम से यह निर्देशित किया गया है कि राज्य में विभागों द्वारा किये जा रहे शासकीय कय में किसी भी प्रकार की संभावित अनियमितता को समाप्त करने हेतु जैम क्रय नियमों एवं प्रक्रियाओं पर कार्यशाला संवाद कार्यक्रम का आयोजन कराने के उपलक्ष्य में जनपद हमीरपुर में जेम क्रय नियमों एवं प्रक्रियाओं पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक-25.06.2025 प्रातः 11:00 बजे डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट हमीरपुर में किया गया है।
उक्त कार्यशाला का संचालन श्री कृष्णा मुरारी, उत्तर प्रदेश प्रमुख एवं उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी-जेम द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं जनपद के अन्य अधिकारीगण, उद्यमीगण द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया ।
उपायुक्त उद्योग हमीरपुर
