भाजपा ने लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान
जिला प्रभारी ने की प्रेस वार्ता
हमीरपुर
हमीरपुर मुख्यालय के वरदान रेजीडेंसी में भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक की अध्यक्षता में भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे दुखद और काला अध्याय एवं कांग्रेस के लोकतंत्र पर कुठाराघात के 50 वर्ष पर लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने का कार्य मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी देवेश कोटी के द्वारा किया गया आज के इस कार्यक्रम में सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति भी उपस्थित रहे सदर विधायक ने कहा कि 1975 में आपातकाल की घोषणा कोई राष्ट्रीय संकट का नतीजा नहीं था बल्कि यह एक डरी हुई प्रधानमंत्री की सत्ता बचाने की राजनीति थी जिसे न्यायपालिका से मिली चुनौती से बौखलाकर थोपा गया था देवेश कोरी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति की आड़ लेकर अनुच्छेद 352 का दुरुपयोग किया जबकि ना उस समय कोई युद्ध की स्थिति थी ना विद्रोह और ना ही कोई बाहरी आक्रमण हुआ यह सिर्फ इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा इंदिरा की चुनावी सदस्यता रद्द करने के निर्णय निष्क्रिय करने और अपनी कुर्सी बचाने की जिद् थी इस कार्यक्रम में उपस्थित लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया इस सम्मान कार्यक्रम में विजय पांडे नीलम बाजपेई आराधना राजपूत सरस्वती शरण द्विवेदी मानवेंद्र सिंह मनु अरविंद श्रीवास्तव लक्ष्मी रतन साहू शकुंतला निषाद गीता ओमर किसन ब्यास जितेंद्र पाल रणवीर सिंह सीमा वर्मा एवं जिले तथा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे
