हरदोई जिले की खबर ब्लॉक भरावन की ग्राम पंचायत महीठा,ग्राम कल्याण खेड़ा बना पंचायत घर अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है सीसीटीवी कैमरा लगे हैं लेकिन चालू नहीं है नोटिस लगते ही आज 26/6/2025 मिस्त्री इनवर्टर को आज चालू करने आए हैं पंचायत घर में चैनल गेट अभी तक नहीं लगा हुआ है जबकि जानवर सब अंदर बैठते हैं और पंचायत घर में कोई मीटिंग नहीं हुईं न पदाधिकारी नहीं बैठते हैं
ब्यूरो चीफ हरदोई
दिनेश चंद्र वर्मा 9794 50 15 75
