लखनऊ में अति सहनीय वाला काम कर रहा है यश फाउंडेशन यह एक सोच संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे पहल प्रोजेक्ट में बच्चे प्रेरणा पिच नाम के एक्शन प्रोजेक्ट कर रहे हैं जिसमें विधवा पेंशन आयुष्मान कार्ड वृद्धा पेंशन सोच से शौचालय की ओर किसान खतौनी स्वच्छता और राशन कार्ड जैसे समस्याओं पर कार्यभार हो रहा है एक्शन प्रोजेक्ट कटौली ग्राम के बच्चे कर रहे हैं और साथ-साथ में बच्चे संविधान के 9 मूल्य से उन सभी एक्शन प्रोजेक्ट को जोड़ पा रहे हैं जो कि कहीं ना कहीं संविधान की प्रस्तावना में दस्तावेजीत है जैसे कि समाजवाद समानता और न्याय ऐसे ही अन्य प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं जैसे जो बच्चे अपनी शिक्षा आर्थिक कारण नहीं ग्रहण कर पा रहे हैं उनका आरटीई RTE के माध्यम से वह सरकारी स्कूल में इनका प्रवेश कराया जा रहा है जिसका एक्शन प्रोजेक्ट का नाम है चलो स्कूल चले
जिसमें सभी प्रतिभागियों ने मिलकर एक बहुत अच्छी पहुंच बनाई तकरीबन 1500 से 2000 लोगों तक सभी प्रतिभागी पहुंचे और लाभ पहुंचाया गया
