भारतीय किसान यूनियन(अरा) अवध राजू गुप्ता संगठन किसान पंचायत 30 /6 /2025 दिन सोमवार ग्राम डाल खेड़ा पोस्ट महीठा थाना अतरौली जिला हरदोई/ग्राम बिरसिंहपुर थाना अटरिया तहसील सिधौली जिला सीतापुर के मध्य गोमती नदी के पुल पर किसान पंचायत की जाएगी जिसका निरीक्षण प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा द्वारा 24/ 6/2025 को किया गया
ुसभी किसान साथियों ,माताओ , बहनों ,को सूचित किया जाता है विद्युत विभाग की , स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग,पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, सरकारी राशन कोटेदार की दुकान, ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तर की समस्या, जल जीवन मिशन की समस्या आदि समस्या को लेकर दोनों जनपदों की 30 जून 2025 को एक बड़ी किसान पंचायत की जाएगी सभी किसान साथियों एवं किसानों के बीच सक्षम अधिकारी से वार्ता होगी और समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा जब तक समस्या का निस्तारण नहीं होगा तब तक धरना चलता रहेगा जय जवान जय किसान यूनियन राजू गुप्ता जिंदाबाद प्रदेश अध्यक्ष मो0 हलीम जिंदाबाद आपका सेवक छोटा भाई प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा मोबाइल नंबर 9794 50 15 75
