मिर्ताला गांव में शुक्रवार को जेसीबी से तालाब की खुदाई चल रही है। रोजगार की खोज के लिए मजदूर गांव छोड़ने को मजबूर l
कबरई क्षेत्र पंचायत के मिर्ताला गाँव मे जेसीबी से तालाब का खुदाई किए जाने के कारण मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है व मनरेगा में कार्य मांगने पर भी नहीं दिया जा रहा है। यह कार्य किस मकसद से कराया जा रहा है सवाल का जवाब ग्रामीण नहीं दे पाए। जेसीबी के चलने से मजदूरों को मनरेगा योजना में कार्य मिलना मुश्किल हो रहा है। मनरेगा मे काम ना मिल पाने सें मजदूर पलायन करने को मजबूर है। इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की गयी तो कहा कि उच्च अधिकारी से आदेश से यह काम हो रहा है बेहद गंभीर मामला है। जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई कराने के मामले की जांच कराई जाये और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
