बिंवार (हिमांशु गेस्टहाऊस)
भाजपा हमीरपुर द्वारा केंद्र सरकार के सफलतम ११वर्ष विकसित भारत के अमृतकाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण अंतर्गत आयोजित *प्रोफेशनल मीट* कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्री सुनील पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान जी के विषय को सुना और उत्कृष्ट ११ वषों की उपलब्धियों को समझा।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण राठ विधायक मनीषा अनुरागी सादर विधायक डॉ मनोज प्रजापति जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत,सभी मंडल अध्यक्ष ,जिला पदाधिकारियों सहित संभ्रांत नागरिकों की उपस्थित रही।
