राजधानी लखनऊ के विकासखंड काकोरी ग्राम पंचायत लालपुर गोश ग्राम पंचायत में प्रधान पूतन सिंह के नेतृत्व में जनकल्याण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सारी ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे जैसे वृद्धा पेंशन या आवास स्वास्थ्य को लेकर भी डॉक्टर मौजूद रहे ग्राम प्रधान पूतन सिंह और सुरेश सिंह काकोरी ब्लाक सचिन राधेश्याम सुधांशु यादव काकोरी ब्लाक BT रितिक गोतम CHO काकोरी वंदन ANM काकोरी रवि कुमार रावत tac कृषि दयाशंकरGRS अन्य भी पदाधिकारी मौजूद रहे नीता सिंह शिक्षा विभाग रेखा सिंह शिक्षा विभाग महेश सिंह शिक्षा विभाग गया प्रसाद chc काकोरी अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे
