ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र में पारुल का शोषण उसका देवर करता रहा चार साल तक नहीं रचाई उससे शादी हसनगंज थाने में पारुल के द्वारा बताया गया चार साल पहले पारुल के पति सुनील निवास महाराजगंज की पेड़ से गिरकर मृत्यु हो गई थी
पारुल के देवर लवकुश व माता-पिता ने कहा मेरे लड़के से शादी कर लीजिए
पारुल के द्वारा बताया गया 4 साल बीत गए मुझे पत्नी बनाकर लव कुश के द्वारा रखा गया लेकिन शादी नहीं की गई जब मैं शादी की विषय में बात की मेरे सास ससुर व देवरा मुझे गालियां वह मारते पीते हुए घर से निकाल दिया मेरे दो बच्चे हैं जब इसकी शिकायत हसनगंज थाने में की अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई उचित नहीं की गई
लवकुश ने पारुल को छोड़कर अपनी शादी 4-6-2025 को मलिहाबाद क्षेत्र में रचने जा रहा है एक तरफ पारुल के साथ 3 साल तक शोषण करता रहा है
1. यह कि प्रार्थिनी का विवाह दिनांक 19.06.2013 को सुनील कुमार निवासी हसनगंज, महराजगंज, जिला उन्नाव के साथ हुआ था। तत्पश्चात उनका जीवन अपने पति के साथ अच्छा चल रहा था तथा अपने समृद्ध एवं सुखी जीवन से एक पुत्र व एक पुत्री की प्राप्ति हुई तथा तीनों सुखी रुप से संयुक्त परिवार में रहने लगे जिसमें प्रार्थिनी के घर में 1-पारस (ससुर) 2-श्रीमती गायत्री (सास) 3-सुमन पत्नी संजय (ननद ) 4-प्रीती (ननद) 5-सुनील (देवर) 6-लवकुश (देवर) 7- नीरज (देवर) 8-मनोज (देवर) थे।
2. यह कि दिनांक 04.02.2021 को प्रार्थिनी के पति की मृत्यु हो गई जिसके पश्चात प्रार्थिनी अपनी ससुराल में ससुरालीजनों के साथ रहने लगी परन्तु पति की मृत्यु के पश्चात ससुरालीजनों का रवैया बदल गया तथा वे लोग प्रार्थिनी को मारने पीटने लगे तथा मारपीट कर घर से भगा दिया साथ ही प्रार्थिनी का सारा सामान जैसे गहने, कपड़े तथा जो भी सामान शादी में लाई थी जैसे टी०वी०, फिज, अलमारी इत्यादि भी रख लिया। प्रार्थिनी भी अपने
ससुरालीजनों से तंग आकर अपना सामान लिए बिना अपने बच्चों को लेकर अपने मायके दामोदर नगर, आलमबाग, लखनऊ चली आयी।
3. यह कि प्रार्थिनी के मायके आ जाने के बाद प्रार्थिनी का देवर लवकुश प्रार्थिनी के पास आया तथा कहा कि मैं आपसे विवाह करूँगा तथा आप और अपने भाई के बच्चे को अपनाउंगा। इस पर प्रार्थिनी ने अपने मायके वालों से सलाह ली तथा मायके वालों की सहमति के बाद में प्रार्थिनी ने अपने देवर को शादी के लिए हाँ कर दी जिसके पश्चात प्रार्थिनी के देवर का प्रार्थिनी के मायके में आना जाना शुरू हो गया।
4. यह कि प्रार्थिनी के घर में लवकुश (देवर) का आना जाना लगा रहता था तथा वह शादी को टालता रहता था जब भी प्रार्थिनी अपने देवर (लवकुश) से पूंछती थी तो वह टाल मटोल करता रहता था तथा प्रार्थिनी से शारीरिक संबंध बनाने को कहने लगता था। प्रार्थिनी के मना करने पर वह कहने लगता कि यदि वह ऐसा नहीं करेगी तो वह सभी घर वालों को परेशान करेगा।
5. यह कि प्रार्थिनी अपने देवर की धमकियों से डरकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया तथा उसके बाद प्रार्थिनी के साथ लवकुश (देवर) बार बार इसी धमकी को दोहराकर शारीरिक संबंध स्थापित करने लगा तथा जब भी प्रार्थिनी उससे शादी के विषय में बात करती तब वह गुस्सा हो जाता तथा कहता कि कुछ अच्छा काम शुरू करूँ तब शादी करूँगा। इस बात की जिद करके की मैं कुछ काम करूंगा तब शादी करूंगा लवकुश (देवर) ने
प्रार्थिनी से रू0 2,70,000/- (दो लाख सत्तर हजार रुपये) लिया तथा उसने उन पैसों से कोई काम नहीं शुरू किया तथा प्रार्थिनी के पूंछने पर कहता कि तुम इसकी चिंता न करो मैने पैसे सही जगह लगा दिये हैं।
6. यह कि प्रार्थिनी के साथ सभी संबंध लवकुश (देवर) ने दिनांक 02.05.2025 तक रखे तथा आखिरी बार तभी प्रार्थिनी से मिलने उसके घर आया। तत्पश्चात जब लवकुश (देवर) काफी समय तक कोई संपर्क नहीं किया तब प्रार्थिनी ने पता लगाया तो पता चला कि लवकुश (देवर) किसी अन्य महिला से विवाह कर रहा है।
7. यह कि विवाह के विषय में पता चलने पर प्रार्थिनी ने लवकुश से पूंछा तो लवकुश ने कहा कि वह अब शादी नहीं करेगा और ना ही किसी प्रकार का रिश्ता रखेगा। इस प्रकार लवकुश (देवर) ने प्रार्थिनी को शादी का झाँसा देकर प्रार्थिनी शारीरिक संबंध बनाये तथा प्रार्थिनी के पैसे भी हडप लिये।
