प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 26 मई 2025
स्थान: लखनऊ
लखनऊ में PASI पार्टी का ऐतिहासिक “भागीदारी अधिकार संवाद संकल्प कार्यक्रम” संपन्न आजाद समाज पार्टी छोड़कर डॉ. आर. के. आदर्श पूर्व विधायक प्रत्याशी मलिहाबाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हुए PASI पार्टी में शामिलl पार्टी में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सह प्रभारी उत्तर प्रदेश बनाया गया
अभिनेता बाबू बच्चन और समाजसेवी शैलेन्द्र यादव ने थामा PASI पार्टी का दामन सर्व सम्मति से राष्ट्रीय महासचिव/ प्रवक्ता नियुक्त किया गया l सुरेश चंद्र रावत राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा
यह
आयोजन उत्तर प्रदेश की राजनीतिक दिशा को आमजन के पक्ष में मोड़ने और संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने की दृष्टि से ऐतिहासिक सिद्ध होगा
प्रदेशभर से आए सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक जन आंदोलन का रूप दे दिया। इस अवसर पर PASI पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क अभियानों और आगामी चुनावी रणनीतियों पर गंभीर मंथन हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवशरण प्रसाद के प्रेरक संबोधन ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा,
“आज जो जनता हाशिए पर है, वही कल सत्ता के केंद्र में होगी। PASI पार्टी सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों के लिए अडिग है।”
डॉ. आर. के. आदर्श पूर्व विधायक प्रत्याशी मलिहाबाद ने कहा
“मैंने PASI पार्टी को इसलिए चुना क्योंकि यह संगठन केवल नारा नहीं, बल्कि ज़मीनी संघर्ष और सामाजिक न्याय की सच्ची लड़ाई है।”
समाजसेवी शैलेन्द्र यादव ने कहा,
“आज जनता ठगी जा रही है, उसे एक नया राजनीतिक विकल्प चाहिए और PASI पार्टी उस विकल्प की उम्मीद बन चुकी है।”
अभिनेता बाबू बच्चन ने मंच से कहा,
“अब वक्त है कि हम अपने अधिकारों के लिए संगठित हों। कलाकार होने के नाते मैं जानता हूं कि समाज की पीड़ा क्या होती है – PASI पार्टी उस पीड़ा की आवाज़ है।”
लखनऊ मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने अपने बयान में कहा,
“हम गांव-गांव, गली-गली तक PASI पार्टी की विचारधारा पहुंचाएंगे और जनता को उसका हक दिलाएंगे।
कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं ने “न्याय, समानता और अधिकारों” के संकल्प को दोहराया और PASI पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने के लक्ष्य के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा और समर्पण प्रकट किया।
इस दौरान विशेष रूप से:
हंसराज रावत (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष),सुखराम रावत (राष्ट्रीय प्रभारी, सदस्यता अभियान),
सुरेश चंद्र रावत (राष्ट्रीय समन्वयक),दीपक रावत (प्रदेश उपाध्यक्ष),उमेश कुमार वर्मा (लखनऊ मंडल अध्यक्ष)
