राजधानी लखनऊ के विकास खण्ड माल के ग्राम पंचायत नवीपनाह के मजरा बखा खेड़ा में स्वच्छ मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियाँ माल ब्लाक के ग्राम पंचायत नवीपनाह के मजरा बखा खेड़ा में खड़ंजा पर कीचड़ फैला हुआ है
, नालियां बजबजा रहीं हैं। गांवों में महीनों से सफाई करने के सफाई कर्मी नहीं पहुंचे हैं। एक तरफ सरकार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांवों को चकाचक दिखाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है वहीं, जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गांवों में गंदगी के ढेर लगे हैं। नालियों में कूड़ा कचरा भरा है यह हकीकत दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आई है।
*मनीष कुमार , मोहित कुमार रमेश कुमार , पवन कुमार,विनय कुमार ने बताया कि कई महीनों से सफाई कर्मी झांकने तक नहीं गए
जिम्मेदारों ने कागजों में सफाई दिखाकर स्वच्छता अभियान में वाहवाही लूट ली। कई गांव ऐसे जहां कई महीनों से सफाई कर्मी झांकने तक नहीं गए।
