लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

कालपी/जालौन जोल्हुपर हमीरपुर हाइवे पर था रिपोर्ट अत्री कुमार यादवना क्षेत्र के सुजान पुर के पास अल सुबह जोल्हुपर की तरफ से आ रहे युवक को अज्ञात बाहन ने रौंद दिया

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

अज्ञात बाहन की टक्कर,

से युवक की दर्दनाक मौत

ब्यूरो रिपोर्ट

*अत्री कुमार यादव✒✒*

जिला जालौन

 

कालपी/जालौन जोल्हुपर हमीरपुर हाइवे पर थाना क्षेत्र के सुजान पुर के पास अल सुबह जोल्हुपर की तरफ से आ रहे युवक को अज्ञात बाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सुबह टहलने निकले युवकों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

जोल्हुपर हमीरपुर हाइवे पर सुजानपुर के पास एक शादी समारोह से कानपुर से लौट रहे चतेला निवासी सत्यम सिंह पुत्र शिव नायक उम्र 24 वर्ष जो कि कल एक शादी समारोह में सम्मलित होने के लिए कानपुर अपनी बाइक से गए हुए थे सुबह करीब 5 बजे वह जैसे ही सुजानपुर के नजदीक पहुचे तो उन्हें पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह उछल कर सड़क पर गिर गए लेकिन उक्त अज्ञात बाहन इतनी तेज था कि उछल कर आगे गिरे युवक को रौंदता हुआ निकल गया जिससे उक्त युवक की मौके पर ही मौत हो गई सुबह टहलने निकले युवकों ने सड़क पर पड़े युवक को देखा तो उन्होंने तुंरन्त पुलिस को फोन पर सूचित किया मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए उक्त युवक की शिनाख्त करवाई और शव तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया पेशे से इंजीनियर युवक नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और वह अपने दोस्त की शादी में कानपुर आया था और वहाँ से अपने घर चतेला आ रहा था और रास्ते मे दुर्घटना हो गई उक्त युवक के पिता शिवनायक चतेला में पोस्टमास्टर के पद पर तैनात है उक्त युवक तीन भाई और एक बहन थे बहन की शादी हो चुकी है बड़े भाई शिवम और छोटे भाई सुंदरम तथा मा सुमन का रो कर बुरा हाल है वही थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि अल सुबह फोन पर सूचना मिली थी एक युवक खून से लतपत सड़क पर पड़ा हुआ है मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल की गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है तथा टक्कर मारने वाले अज्ञात बाहन की तलाश की जा रही है

 

फाइल फोटो

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?