लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

आगरा में पांच माह की गर्भवती पत्नी और मासूम बेटी का कत्ल करने वाला अब्दुल रशीद गिरफ्तार. तीसरा निकाह किया था. पूछताछ में बताई हत्या की ये वजह

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

आगरा में पांच माह की गर्भवती पत्नी और मासूम बेटी का कत्ल करने वाला अब्दुल रशीद गिरफ्तार. तीसरा निकाह किया था. पूछताछ में बताई हत्या की ये वजह

 

 

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में पांच माह की गर्भवती पत्नी शबीना और आठ साल की मासूम बेटी इनाया का कत्ल करने वाला पति अब्दुल राशिद को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. 5 अप्रैल को हत्या करने के बाद आरोपी अब्दुल रशीद भाग गया था. 9 अप्रैल् को घर के अंदर से दुर्गध आने पर मां और बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. घर में दुर्गध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने घर पर लगे ताले को तोड़कर अंदर देखा तो मां और बेटी के शव कमरे में फर्श पर कंबल में लिपटे हुए थे।

 

एक माह बाद किया अरेस्ट

पुलिस ने इस मामले में फरार महिला शबीना के पति अब्दुल रशीद के खिलाफ केस दर्ज किया था और उसकी तलाश की जा रही थी. गुरुवार रात को बिचपुरी-पथौली मार्ग पर जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर फायरिंग की.अब्दुल रशीद के पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.।

 

5 महीने पहले किया था तीसरा निकाह

अब्दुल रशीद मार्बल कारीगर है. उसने 8 नवंबर 2024 को शबीना के साथ निकाह किया था. यह अब्दुल रशीद का तीसरा निकाह था. शबीना के पहले पति से एक बेटी इनाया था. शबीना के परिजनों ने बताया कि पिता इसरार कहरई में रहते थे लेकिन एक साल पहले मकान बेचकर बदायूं चले गए. इनकी बड़ी बेटी शबनम किरावली में रहती है. छोटी बेटी की दूसरी शादी कराने किरावली आए थे. यहां अब्दुल रशीद से निकाह तय हआ. अब्दुल रशीद का यह तीसरा निकाह था. उसकी पहली पत्नी से विवाद हो गया था जबकि दूसरी पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

 

शक में की पत्नी और बेटी की हत्या

अब्दुल रशीद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी शबीना अक्सर फोन पर बात करती थी और खाना भी नहीं बनाती थी. उसके शक था कि शबीना के किसी और व्यक्ति से संबंध हैं. 5 अप्रैल को उसका शबीना से झगड़ा हुआ था. गुस्से में उसने डंडे से उसके सिर पर कई प्रहार किए यह देखकर बेटी चीखने लगी. इस पर उसने शबीना का कत्ल कर ब्लेड से बेटी का गला रेत दिया. दोनों के शव कमरे में बंद कर भाग गया था

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?