मलिहाबाद के मुंशी खेड़ा गांव में जनता त्रस्त सफाई कर्मी मस्त खुलेआम सरकार की उड़ाई जा रही ध्वजियां
ग्राम मुंशी खेड़ा में जनता त्रस्त सफाई कर्मी मस्त खुलेआम सरकार की उड़ाई जा रही ध्वजियां सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से गांव की गलियों से गंदगी फैली हुई है नाली का निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है ग्राम प्रधान की लापरवाही से उड़ाई जा रही स्वच्छ मिशन की ध्वजियां ।
मलिहाबाद लखनऊ राजधानी लखनऊ की ग्राम मलिहाबाद की ग्राम पंचायत तरोना माजरा मुंशी खेड़ा में सरकार द्वारा कराई जा रहे हैं विकास कार्य जैसे की विद्यालय की कायाकल्प के मरम्मत गांव में इंटरलॉकिंग का निर्माण खड़ंजा नहीं लगाया गया और गांव की नालियां का निर्माण नहीं कराया गया जो पूर्व में बनाई गई थी वह भी टूट गई है जिससे घरों का गंदा पानी सड़क के किनारे भरा रहता है और सड़क किनारे सफाई नहीं की जाती है जिसमें जगह-जगह पर घास जागी है जिससे गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है सफाई कर्मी इस गांव में सफाई करने के लिए नहीं आते हैं जबकि रामचंद्र के घर से भीष्म पाल के घर तक महेश के घर से राजू के घर तक नाली का निर्माण कराया जाए खड़ंजा संदीप के घर से जैन के घर तक लगाया जाए ताकि आने वाली बारिश का मौसम का पानी गांव के बाहर निकल जा सके इस गलियों में घरों का पानी गंदा भरा रहने के कारण मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिससे बच्चे महिलाएं पुरुष को नहीं-नई बीमारी फैल रही है जैसे की खांसी जुखाम बुखार उल्टी दस्त अनेकों बीमारी फैलने की आवश्यकता जाता रहे गांव वाले बताया कि सिर्फ ग्राम प्रधान द्वारा एक तरफ थोड़ी सी नाली का निर्माण कराया गया है जिस्म भी इटा व सामग्री का मानक के अनुरूप लगाया गया है इस गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से अनुरोध कर रहे हैं कि इस विषय की जांच अपने स्तर से कराए जाने की चर्चा आपस में कर रहे थे जो इसमें दोषी पाए जाए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए इस समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की ।
