बद्दी 27नवम्बर सतीश जैन
ग्राम पंचायत सुनेड के गाँव बेली खोल मे लख दाता पीर जी के मन्दिर मे कुश्ती दंगल मे माली की कुश्ती छोटा सुदाम होशियारपुर ने महाराष्ट्र के वैभव माने को हराकर जीती और दूसरी माली मे पंजाब के कालू बरोवाल ने ईरान के इरफान ईरानी को चित किया, कुश्ती दंगल कमेटी के मेंबर पंचायत उप प्रधान हरदेव सिंह छावड़ी ने बताया के बाबा जी का हर साल 25 नवबर को मेला लगता है
जिसमे पंजाब ब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में आते है और 26 नवबर को बड़ा कुश्ती दंगल होता है जिसमे पंजाब हरियाणा जम्मू महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के पहलवान अपने जौहर दिखाते हैं और इस मौके पर मुख्य अथिति दून के पूर्व विधायक परमजीत पम्मी ने शिरकत की दर्शन सैनी नारायण दास, सजीव ठाकुर MC वददी कमेटी के मेंबर श्री प्रकाश चंद ठाकुर, मुखत्यरा राम, कमल कुमार, सुरेंद्र राणा, राजिंदर सैनी भारा,भगत श्याम लाल कृष्ण नंबरदार, मदन लाल छावड़ी, रणजीत छावड़ी, सुलेख चंद, ललित काला, प्रधान हरदेव छावड़ी, गंगा राम सैनी, चेत राम भोलू, भगत राम, राम करण सचिव, रामजी दास, कृष्ण कुनू, दीवान चंद गुरपाल सिंह, रमेश पुचरु, आदि लोग ब समस्त पंचायत ब कुश्ती शोकीनो ने दंगल मे कुश्तीयो का आनंद लिया
