बद्दी पुलिस की अवैध माईनिंग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
बद्दी 27 नवम्बर सतीश जैन
पुलिस चौकी दभोटा के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए भोगपुर के पास दो टिप्पर न० HP12P-9411 व HP65BF-9077 को अवैध माईनिंग मैटिरियल ग्रेवल ले जाते पकड़ा गया, जो उपरोक्त दोनो टिप्पर ड्राईवरों के पास मैटिरियल बारे कागजात पेश पुलिस न कर पाये । जिस पर उपरोक्त दोनो टिप्पर का माईनिंग एक्ट के चालान करने के बाद एन०जी०टी० के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अतिरिक्त कार्यवाही की जाएगी । इसके अतिरिक्त पुलिस चौकी जोघों के अन्तर्गत अन्दरोला के पास एक ट्रैक्टर न० PB12AH-2059 अवैध माईनिंग मैटिरियल ग्रेवल ले जाते पकड़ा गया, जो उपरोक्त मैटिरियल बारे कागजात पेश पुलिस न कर पाया । जिस पर ट्रैक्टर न० PB12AH-2059 का मुबलिक 4,500/- रूपये जुर्माना माईनिंग एक्ट के तहत जुर्माना किया गया है
