नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी
बद्दी 27 नवम्बर सतीश जैन
पुलिस थाना नालागढ टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गांव कौलावाला (पन्जेहरा) बंसल मैडीकल स्टोर से ट्रामाडोल की 355 नशीली गोंलिया ब्रामद करी है । जिस पर पुलिस थाना नालागढ में आरोपी नवीन कुमार पुत्र श्री राम पाल वसंल निवासी गांव कौलावाला डा0 पन्जेहरा तह0 नालागढ जिला सोलन हि0 प्र0 के खिलाफ उपरोक्त अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।
