स्टेट वोकेशनल समिति के डायरेक्टर संजीव बस्सी ने किया गारमेंट स्टोर का शुभारंभ
बद्दी 27 नवंबर सतीश जैन
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित गोल मार्केट में आधुनिक राधे-राधे गारमेंट स्टोर का शुभारंभ स्टेट वोकेशनल समिति के डायरेक्टर संजीव बस्सी ने किया । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गारमेंट स्टोर खुलने से उद्योगों में कार्यरत कामगारों को जहां उनकी जरूरत के हिसाब से कपड़ा मिलेगा वही रेट में भी काफी अंतर होगा। राधे-राधे गारमेंट के एम डी फौजी सुच्चा सिंह ने बताया कि उनके स्टोर पर जहां मल्टीनेशनल ब्रांड मुहैया होंगे वहीं लोगों को सस्ते कपड़े उनकी जरूरत के हिसाब से मिलेंगे । इसके अलावा स्टोर के अंदर ही बुटीक की व्यवस्था होगी जो ग्राहकों को मुफ्त सेवाएं प्रदान करेंगे । इस मौके पर डॉक्टर जयपाल चौहान , महेंद्र सैनी , मनोज, रेनू, वीरू , बग्गा , जितेंद्र बग्गा बोगेंद्र कुमार समेत अनेक लोगों उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 27: झाड़ माजरी में खुले आधुनिक राधे-राधे गवर्नमेंट स्टोर का शुभारंभ करते एस सी वी टी के डायरेक्टर संजीव बस्सी
