जय कान्वेंट पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया तीसरा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
बद्दी, 26 नवंबर सतीश जैन
जय कान्वेंट पब्लिक स्कूल शेरा थाना ने हर्षोल्लास से मनाया तीसरा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह। समारोह में एचडीएफसी बैंक बद्दी के रिलेशनशिप मैनेजर पंकज शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती की दिव्य ज्योति जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसमें मुख्य रूप से बेटी अनमोल है, शिव तांडव, कव्वाली, जैसी करनी वैसी भरनी स्किट, लड़कों द्वारा स्टंट व पंजाबी गिद्दे ने सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित नाटी ने तो इस तरह का समय बांधा कि मुख्य अतिथि बच्चों के साथ नृत्य करने पर मजबूर हो गए। प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर मुख्य अतिथि व अभिभावकों को स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों व शिक्षा के स्तर से रूबरू करवाया। इस अवसर पर सुब्रांश शिक्षा निकेतन सोसायटी के अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, सचिव कश्मीरी लाल, एसएमसी की अध्यक्ष अनीता देवी, पूजा देवी, सचिव ममता देवी, स्कूल प्रबंधक अनीता रानी, समन्वयक राज शर्मा, अनुशासन प्रभारी बीरबल, संजना रावत, अंजली दुबे, वंदना, पूजा, निधि, प्रियंका, राकेश व अन्य सदस्य तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में मुख्य अतिथि ने शिक्षा व खेलकूद प्रतियोगिताओ में अव्वल रहे बच्चों को
इनाम वित्तरित करके प्रोत्साहित किया।
फोटोकेप्शन: वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करते मुख्य रूप
