ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार भागलपुर दिनांक26 नवम्बर 2024, खेल विभाग बिहार सरकार के जिलों में खेलों के आधारभूत संरचना को विकसित किए जाने एवं खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ शारीरिक रूप से फिटनेस एवं वार्म अप करने हेतु भागलपुर के कुल 6 स्थान पर ओपन जिम उपकरण अधिष्ठापित करने का निर्णय लिया गया है।
एलइसके अंतर्गत भागलपुर के जिला स्कूल के खेल मैदान, झौआ कोठी भागलपुर स्थित पार्क, जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान, कहलगांव के शारदा पाठशाला के खेल मैदान, उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर मैदान नवगछिया में ओपन जिम उपकरण क्रय एवं अधिष्ठापन हेतु प्रत्येक स्थल हेतु 7_7 लाख अर्थात कुल 42 लाख रुपए की स्वीकृति खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा दी गई है।
इन स्थलों का चयन खेल विभाग एवं जिलाधिकारी महोदय भागलपुर के द्वारा किया गया था एवं आवंटन की मांग की गई जिसकी स्वीकृति देते हुए आवंटन उपलब्ध करा दी गई है । इन सभी स्थलों पर कई प्रकार के जिम उपकरण क्रय एवं अधिष्ठापित किए जाएंगे । इन जगहों पर ओपन जिम उपकरण लगाए जाने हेतु विभाग से दी गयी स्वीकृति पर खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को निःशुल्क जिम की सुविधा उपलब्ध होगी ,जिससे खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों में काफी खुशी का माहौल है।




