GSSS, Gullarwala
बद्दी 22 नवंबर, सतीश जैन
राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गुल्लरवाला में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास से के साथ सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम स्वयंसेवियों द्वारा स्वागत गीत गाकार मुख्यअतिथि श्री दिनेश शर्मा (GM) MDe, Hi Tech Company, Badli का स्वागत किया गया। इनके अतिरिक्त इन्नर वील कलब के सदस्य तथा SMC प्रधान श्री गुरपाल जी एव श्री गुरपाल दिमान जी ने भी अपनी उपस्थिति दिखाई। श्रीमति उपमा शमी (प्रधानाचार्या) के मार्गदर्शन में NSS प्रभारी श्रीमति अनु वालिका ने मंच का संचालन करते हुए सब आए अतिथियो का स्वागत किया एव प्रभारी श्री संजीव कुमार ने 7 दिवसीय शिविर की गतिविधियों की ने विद्यालय परिसर सुन्दरता रूपरेखा की प्रस्तुत से बढ़ाते हुए दीवारों पर की। जिसमें स्वयंसेवियों साथ-साथ विद्यालय की कलाकृतियां बनाई। गांव की सफाई एवं मंदिर की सफाई की गई। शिविर के दौरान की गलियाँ कैरियर काऊंसलिग गुड फूड बैड बैड फूल, साईबर क्राईम एवं नैतिक शिक्षा पर डाला गया। सभी विभिन्न Resource persons. स्वयंसेवियों द्वारा प्रकाश को मुख्यातिथि मु महोदय द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार दिए गए। सभी स्वयंसेवियों में से गौरख एव निशा को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी घोषित किया गया। स्वयंसेवियों ने अपने अनुभव को सांझा बहुत कुछ करते हुए बताया कि उन्होंने सीखा। इस समारोह ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी कि जो कि उन्होंने शिविर के दौरान तैयार की थी।
