संघ शास्त्र शासन प्रभावित पूज्य गुरुदेव श्री सुदर्शन लाल जी महाराज साहब जी के जीवन पर आधारित थे लीजेंड ऑफ़ सुदर्शन चक्र पार्ट 2 फिल्म मॉरिस मल्टीप्लेक्स बद्दी में रविवार और सोमवार को दिखाई गई
- बद्दी 25 नवम्बर सतीश जैन
इस फिल्म का उद्देश्य गुरुदेव के जीवन चरित्र को दर्शन व उनके उपदेशों को सरल भाषा व माध्यम से जन-जन तक पहुंचना है इस फिल्म में गुरुदेव श्री जी के द्वारा संघ संचालक संयमित जीवन और दूरदर्शिता तथा जन-जन के कल्याण भावना का अवलोकन किया गया है. एसएस जैन सभा बद्दी द्वारा दो दिन में 300 का निशुल्क दिखाए गए और मॉरिस multiplex के डायरेक्टर श्री अशोक गजी जैन सुपुत्र श्री राजेंद्र जी गर्ग जैन के द्वारा 3 दिन और बढ़ा दिए गए हैं अब यह फिल्म मंगलवार बुधवार और गुरुवार को भी दिखाई जाएगी रविवार और सोमवार को बद्दी के आसपास विभिन्न क्षेत्रों पिंजौर कालका पंचकूला नालागढ़ मरवाल खरार से अनेकों भक्तों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ फिल्म देखी. इस मौके पर उपस्थित मैनेजन सिरी राजेंद्र जी जैन पूर्व प्रधान एसएस जैन सभा बद्दी श्री नरेंद्र जी जैन प्रधान से जैन सभा बद्दी श्री वीरेंद्र जी जैन श्री मनोज जी जैन श्री विशाल जी जैन श्री हितेश जी मोहित जी अनुज श्री करणी जी जैन श्री सतीश जी जैन श्री प्रवीण जी जैन श्री अभिषेक जी वन ए नीरज जी नालागढ़ से श्री दीपक जी जैन श्री नवीन जी जैन आदि गण मान्य सदस्य उपस्थित रहे
