लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय चिंतन शिविर हरिद्वार प्रथम दिवस। किसान मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है सरकार ने अपने 11 साल पूर्ण किए इसे लेकर हमारे सरकार से 11 सवाल हैं-चौधरी राकेश टिकैत। हरिद्वार(उत्तराखंड)-उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर (किसान कुंभ) के आज प्रथम दिवस वीआईपी घाट और लाल कोठी पर समीक्षा बैठक की गई इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कई प्रदेशों के किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने समीक्षा बैठक | मिर्ताला गांव में शुक्रवार को जेसीबी से तालाब की खुदाई चल रही है। रोजगार की खोज के लिए मजदूर गांव छोड़ने को मजबूर l | श्रीमान अखिलेश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी पार्टी* एव *श्रीमती पुनम नारायण सिंह राष्ट्रीय महासचिव* एवं *श्रीमान तिलक राम यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* एवं *श्रीमान भारत विकास जी राष्ट्रीय प्रवक्ता* एवं *श्रीमान विजय प्रताप सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष* उत्तर प्रदेश | बिंवार (हिमांशु गेस्टहाऊस) भाजपा हमीरपुर द्वारा केंद्र सरकार के सफलतम ११ वर्ष विकसित भारत के अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण अंतर्गत आयोजित प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्री सुनील पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। | राजधानी लखनऊ के विकासखंड काकोरी ग्राम पंचायत लालपुर गोशा ग्राम पंचायत में प्रधान पुतान सिह मौर्य उर्फ छोटू भाई के नेतृत्व में जनकल्याण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया रिपोर्ट आनंद कुमार गौसा लालपुर काकोरी | राजधानी लखनऊ के विकासखंड काकोरी ग्राम पंचायत लालपुर गोश ग्राम पंचायत में प्रधान पूतन सिंह के नेतृत्व में जनकल्याण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सारी ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे जैसे वृद्धा पेंशन या आवास स्वास्थ्य को लेकर भी डॉक्टर मौजूद रहे रिपोर्ट आनंद कुमार गौसा लालपुर काकोरी |
Traffic tail

अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिलने से सनसनी,सामूहिक रेप के बाद हत्या की आशंका* महिला के पति और ससुर ने पड़ोसी के ऊपर जताया हत्या का शक* जौनपुर।* तेजीबजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब जंगल में अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव मिला । यह खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । मृतक महिला के सिर पर धारदार हथियार से हत्या कर सामूहिक रेप की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। इस वारदात का इल्जाम पड़ोसी लगाया जा रहा है।

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

*अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिलने से सनसनी,सामूहिक रेप के बाद हत्या की आशंका*

महिला के पति और ससुर ने पड़ोसी के ऊपर जताया हत्या का शक*

जौनपुर।* तेजीबजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब जंगल में अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव मिला । यह खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । मृतक महिला के सिर पर धारदार हथियार से हत्या कर सामूहिक रेप की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। इस वारदात का इल्जाम पड़ोसी लगाया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार इन्द्रशेन निषाद की 40 वर्षीय पत्नी सुभद्रा गुरूवार की शाम करीब पांच बजे घर से दो सौ मीटर दूर जंगल में सूखी लकड़ी तोड़ने गयी थी। जब देर तक घर नही पहुंची तो परिजन जंगल में जाकर खोजने लगे । यह बात घीरे धीरे पूरे गांव में फैल गयी। रात में ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी खोजबीन में जुट गयी ।

 

रात में ही सूखी लकड़ी के ढ़ेर के पास जंगल में खून के निशान मिला था । जिससे हत्या की आशंका बढ़ गयी थी। जिसके कारण लोग रात भर बेचैनी के साथ खोज रहे थें।

 

सुबह जहा खून का निशान मिला था उससे 50 मीटर दूर सरपत के जुरमुट के पास शव मिला , प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव अर्धनग्न अवस्था में था और सिर पर धार दार हथियार से वार किया गया था।

 

सुबह देखते ही देखते हजारों की भीड़ लग गयी । सूचना पाकर थानाध्यक्ष तेजीबजार विक्रम लक्ष्मण सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच गये।

 

गांव की महिलाएं एक जुट होकर शव को ले जाने से मना करने लगी। पुलिस के हाथ पांव फूल गये। मौके पर पहुंचे सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से लोगों की बात कराया तब जाकर लोग शांत हुए। शव को चार घण्टे बाद पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिए।

 

वही पूछने पर थानाध्यक्ष तेजी बजार विक्रम लक्षमण सिंह ने बताया कि शव के बारे में जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा। ससुर रामजीत निषाद के शक के आधार पर लोगों को थाने पर बैठा लिया गया है हर बिंदुओं पर जांच होगी।

 

एक दिन पहले आयी थी माइके से

 

तेजीबजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में मृत महिला एक दिन पहिले बुधवार को जलापुर के हरीपुर गांव अपने माइके से आइ थी । महिला के दो पुत्र 22 वर्षीय विकास निषाद,18 वर्षीय आकाश, दो पुत्रियां 20 वर्षीय बंदना,16 वर्षीय अंजली थी 7 जून को बड़े पुत्र विकास की शादी भी पड़ी थी सभी का रो रो कर बुरा हाल था।

Leave a Comment

और भी

राष्ट्रीय चिंतन शिविर हरिद्वार प्रथम दिवस। किसान मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है सरकार ने अपने 11 साल पूर्ण किए इसे लेकर हमारे सरकार से 11 सवाल हैं-चौधरी राकेश टिकैत। हरिद्वार(उत्तराखंड)-उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर (किसान कुंभ) के आज प्रथम दिवस वीआईपी घाट और लाल कोठी पर समीक्षा बैठक की गई इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कई प्रदेशों के किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने समीक्षा बैठक

श्रीमान अखिलेश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी पार्टी* एव *श्रीमती पुनम नारायण सिंह राष्ट्रीय महासचिव* एवं *श्रीमान तिलक राम यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* एवं *श्रीमान भारत विकास जी राष्ट्रीय प्रवक्ता* एवं *श्रीमान विजय प्रताप सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष* उत्तर प्रदेश

बिंवार (हिमांशु गेस्टहाऊस) भाजपा हमीरपुर द्वारा केंद्र सरकार के सफलतम ११ वर्ष विकसित भारत के अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण अंतर्गत आयोजित प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्री सुनील पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?