वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण के अंतर्गत वेब पोर्टल पर ए एस आई अनुसूची को स्वत: संपूरित करने हेतु सम्मेलन व कैम्प
बद्दी 20 नवम्बर सतीश जैन
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा 21 नवम्बर को बद्दी में वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण अनुसूची को वेब पोर्टल पर स्वत: संपूरित करने के लिए औद्योगिक इकाइयों के लिए सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सांख्यकी कार्यालय शिमला के अधिकारी वीर सिंह भल्ला ने बताया कि 22 नवम्बर को कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन बद्दी के झाड़माजरी स्थित बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़ औद्योगिक संघ के सभागार में किया जाएगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए विभिन्न विनिर्माण क्षेत्रों की वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण उच्च प्राथमिकता वाली सेंसस इकाइयों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय शिमला द्वारा आमंत्रित किया गया है ताकि रिटर्न को निर्धारित समयावधि में स्वतः संपूरित किया जा सके।
