स्वयंसेवियों ने ‘आंगनबाड़ी व देव स्थान’ ग्राम गोयला में किया कार्य
बद्दी 18 नवम्बर सतीश जैन
शिक्षा खण्ड पट्टा महलोग के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोयला का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रगति पर है। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शिविर के द्वितीय दिन स्वयंसेवियों ने पाठशाला परिसर की साफ सफाई की व बौद्धिक सत्र में टी जी टी मेडिकल पूनम ठाकुर ने करियर काउंसिलिंग पर अपना अनुभव व जानकारी प्रदान की।
शिविर के तीसरे दिन आंगनवाड़ी गोयला, देवस्थान गोयला में झाड़ी कटान व साफ सफाई की उसके उपरांत माथा टेका व सकीर्तन किया। यह कार्य, कार्यक्रम अधिकारी शशि शर्मा व निशा रानी के मार्गदर्शन में हुआ। बौद्धिक सत्र में सभी स्वयंसेवियों को प्रवक्ता लायक राम ठाकुर ने एन एस एस योजना के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, राष्ट्रीयता के बारे में भरपूर जानकारी दी तथा एन एस एस मोटो “मैं नहीं हम” के उदेश्य को आगे बढ़ाने के संदर्भ में ज्ञान प्रदान किया।
