स्व. अमित सिंगला की याद में 31वां भव्य रक्तदान शिविर 21 नवंबर को क्योरटेक प्रांगण में सीपीएस राम कुमार चौधरी करेंगे उद्घाटन रक्त की आवश्यकता को पूरा करने हेतु रक्तदान करना सर्व श्रेष्ठ दान : सुमित सिंगला
बद्दी 17 नवंबर सतीश जैन: क्योरटेक ग्रुप द्वारा ग्रुप के संस्थापक स्व. अमित सिंगला की पुण्यतिथि पर 21 नवंबर को 31वां भव्य रक्तदान शिविर जुड्डी कलां स्थित क्योरटेक प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर का शुभारम्भ सीपीएस राम कुमार चौधरी करेंगे. यह शिविर सुबह 9 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि गत वर्षों में देश की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी क्योरटेक ग्रुप द्वारा रोटरी क्लब चंडीगढ़ के सहयोग से 30 भव्य रक्तदान शिविर आयोजित करवा चुकी है. इस शिविर में हिमाचल प्रदेश की विभिन्न विभूतियों जिनमें पद्मश्री अजय ठाकुर ( अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी) जो सोसाइटी के उपाध्यक्ष भी हैं, नाटी किंग कुलदीप शर्मा, प्रसिद्ध लोक गायक सुमि प्रिंस व् सुरजीत चौधरी नगर परिषद बद्दी प्रधान सहित कई गणमान्य लोग पहुँच रहे हैं.
इस सन्दर्भ में ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला ने बताया कि बीमार मानव में रक्त की मुख्य आवश्यकता को सिर्फ रक्तदान की मदद से ही जरूरतमंद की जान को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा की स्व.अमित सिंगला जिनकी वर्ष 2006 में लुधिआना के निकट एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी, की याद में अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया जिसने पीजीआई के जरूरतमंद मरीज़ों के लिए हज़ारों यूनिट रक्त एकत्रित कर उपलभ्ध करवाया। जिस में कोरोना काल की कठिन हालातों में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जिससे हज़ारों बीमार लोगों की जान बच सकी। सुमित सिंगला ने बी बी एन क्षेत्र के युवाओं, महिला शक्ति, खेल क्लब्स, समाज सेवी संस्थाओं, व्यापारी सहित उद्योगपतियों को इस अवसर पर बढ़ चढ़ का हिस्सा लेने की अपील की.
उल्लेखनीय है कि अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन और क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला को समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में अग्रिम पंक्तियों में काम करने पर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड लंदन द्वारा ब्रिटिश पार्लियामेंट में पुरुस्कृत भी किया जा चुका है.
