अनुशासन और कड़ी मेहनत है लक्ष्य प्राप्ति का मूल मन्त्र – डा. किशोर ठाकुर
मन्धाला स्कूल में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
बद्दी 25 अक्टूबर सतीश जैन
रा.व.मा.विद्यालय मन्धाला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ । इस समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर किशोर योगा एकेडमी के संचालक डॉ. किशोर ठाकुर रहे । उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना पर बोलते हुए बताया कि 24 सितम्बर 1969 को एन.एस.एस. कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था । जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्र से जोड़ना है । उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम अनुशासित बनें । हम पहले अपने जीवन में बदलाव लाएं । फिर समाज में बदलाव आएगा । सदैव सकारात्मक सोच रखें और हमेशा समाज के हित में काम करें । हम समाज सुधार में अपनी महती भूमिका निभाएं । डा. किशोर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है, मैं नहीं आप । हमें इस ध्येय वाक्य को अपने जीवन में अपनाना है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना है । किसी कार्यक्रम में चयनित होना बड़ा महत्वपूर्ण होता है । लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम अपने अंदर सेवा की भावना को जागृत करें । और अपने विद्यालय, परिवार एवं देश का नाम रोशन करें ।
उन्होंने छात्रों को प्रतिदिन योगासन, प्राणायाम और ध्यान करने की भी सलाह दी । कहा कि हर रोज व्यायाम, सूर्य नमस्कार करने वाला व्यक्ति सदैव ऊर्जावान, तंदुरुस्त और सहनशील होता है । जिससे हम मौस परिवर्तन से होने वाली लाईफ स्टाईल बीमारियों से बचे रहते हैं । कार्यक्रम के दौरान छात्रों को दस मिनट का मैडिटेशन अभ्यास भी करवाया गया जिसे विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता और गम्भीरतापूर्वक के साथ सीखा तथा अपने जीवन में धारण करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या किरण ठाकुर, एनएसएस इन्चार्ज मिनाक्षी ठाकुर, कमल कान्त, विजय शास्त्री, आशीष शन्डेल, मिनाक्षी सहित दिक्षीत मेहता, हनी, मन्दीप, राकेश, कृश, चेतन, कृष्णा, भूपेश, अभिषेक, ईश्वर, विशाल, अनुशका, शीतल, भारती, दीक्षा, चंचल, पीतिका, मान्सी, करण आदि अनेक छात्र मौजूद रहे ।
