लेटेस्ट न्यूज़
मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी का उन्नाव में कार्यक्रम को लेकर  बंधुवर सादर प्रणाम कल दिनांक 25 अप्रैल 2025 दोपहर 12:00 बजे से वक्फ बोर्ड सुधार जन जागरण अभियान रिपोर्टर सीमा मौर्य उन्नाव | भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद |
Traffic tail

रविवार सुबह इस्तीफा दिया सोमवार शाम को वापिस लिया नगर परिषद बददी की हॉट सीट को नाटकीय घटनाक्रम में फंसा पेंच अध्यक्ष तरसेम चौधरी रविवार को सौंपा था उपाध्यक्ष को इस्तीफा सोमवार को डी.सी सोलन के पास वापिस जाकर लिया वापिस बददी, 15 अक्टूबर। सतीश जैन एशिया की सबसे बडे औद्योगिक नगरी बददी की प्रधानगी को लेकर उठा पटक का खेल शुरु हो गया है। तीन दिन में अचानक बदले घटनाक्रम में नगर परिषद बददी की सियासत हिल गई है। कभी इस्तीफा देना फिर स्वयं को भूला हुआ मानकर उसको वापिस लेने सहित कई घटनाक्रम दो दिनों में हो गए। रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष बददी तरसेम चौधरी ने अपने पद छोडने का निर्णय लिया और अपना इस्तीफा उपप्रधान मोहन लाल को सौंप दिया। इस्तीफा देने में उन्होने पारिवारिक व सामाजिक कारणों का हवाला दिया था

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

  • रविवार सुबह इस्तीफा दिया सोमवार शाम को वापिस लिया नगर परिषद बददी की हॉट सीट को नाटकीय घटनाक्रम में फंसा पेंच अध्यक्ष तरसेम चौधरी रविवार को सौंपा था उपाध्यक्ष को इस्तीफा सोमवार को डी.सी सोलन के पास वापिस जाकर लिया वापिस बददी, 15 अक्टूबर। सतीश जैन एशिया की सबसे बडे औद्योगिक नगरी बददी की प्रधानगी को लेकर उठा पटक का खेल शुरु हो गया है। तीन दिन में अचानक बदले घटनाक्रम में नगर परिषद बददी की सियासत हिल गई है। कभी इस्तीफा देना फिर स्वयं को भूला हुआ मानकर उसको वापिस लेने सहित कई घटनाक्रम दो दिनों में हो गए। रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष बददी तरसेम चौधरी ने अपने पद छोडने का निर्णय लिया और अपना इस्तीफा उपप्रधान मोहन लाल को सौंप दिया। इस्तीफा देने में उन्होने पारिवारिक व सामाजिक कारणों का हवाला दिया था लेकिन यह मानकर चला जा रहा है कि उन्होने वार्ड 9 के पार्षद सुरजीत सिंह के साथ किए हुए वायदे के तहत यह पद छोडा है ताकि सुरजीत सिंह बाकी बचे हुए एक साल के लिए प्रधान बन सके। जैसे ही रविवार को उन्होने अपना इस्तीफा दिया तो उसको तुरंत उपप्रधान मोहन लाल ने डीसी सोलन को भेज दिया । इसके बाद डी.सी. सोलन ने तरसेम चौधरी का इस्तीफा स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक को स्वीकृति के लिए प्रेषित कर दिया। इस बात की चर्चा पूरे नगर परिषद बददी में फैल गई और चर्चाएं होने लगी कि अब नगर परिषद को नया सरदार मिलेगा लेकिन फिर अचानक उनका मन बदल गया कि उनसे गलत काम हो गया है तो उनकी अंतरात्मा जाग गई। सोमवार को तरसेम चौधरी डीसी सोलन के द्वार पहुंचे और कहा कि मैं अब इस्तीफा वापिस ले रहा हूं क्योंकि मैने इस विषय में अपने पार्षदों से विचार विमर्श करना है।

———————–

इस्तीफा दिया था लेकिन वापिस लेने आए अध्यक्ष-डीसी

इस विषय में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि नगर परिषद बददी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने उपप्रधान के माध्यम से मुझे इस्तीफा भेजा था जिसको हमने स्वीकृति के लिए शहरी विकास विभाग के निदेशक को भेज दिया था। उन्होने कहा कि सोमवार को मेरे कार्यालय आकर नगर परिषद अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा वापिस लेने को कहा है। उन्होने कहा कि किन्ही कारणों से अब मैं पद छोडना नहीं चाहता और मैने पार्षदों से विचार विमर्श करना है।

——————————

कब बने थे अध्यक्ष-

11 अगस्त 2023 को निर्दलीय पार्षद जस्सी चौधरी द्वारा अध्यक्ष पद छोडने के बाद तरसेम चौधरी अध्यक्ष पद पर विराज मान हुए थे। उस समय सीपीएस रामकुमार के चचेरे भाई सुरजीत चौधरी भी अध्यक्ष पद की दौड में थे लेकिन गुर्जर नेता तरसेम चूंकि भाजपा छोडकर गए थे इसलिए कांग्रेस को उनको अधिमान देना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि उस समय गुप्त समझौता हुआ था तरसेम व सुरजीत एक एक साल के लिए प्रधान बनेंगे और उसी रणनीति के तहत तरसेम पर पार्टी का दबाब था लेकिन अब उन्होने इस्तीफा देकर वापिस लेकर पूरे दून की राजनीति में उबाल ला दिया है।

————————–

क्या है स्थिति-

वर्तमान में नगर परिषद बददी में कांग्रेस व भाजपा के पास 4-4 पार्षद है और एक पार्षद आजाद है। अगर तरसेम का इस्तीफा वापिस हो जाता है तो वो बाकी बचे एक साल आराम से अपना समय काट सकते हैं। अगर स्वीकार हो गया तो सरकार को शक्ति परीक्षण नहीं करवाना पड़ेगा और सीधा अध्यक्ष पद का चुनाव होगा जिसमें तरसेम की वोट जरुरी है। अगर तरसेम भाजपा की ओर जाते भी हैं तो कांग्रेस के पास चार वोटों के अलावा विधायक की एक वोट है और एक निर्दलीय का वोट अहम बन जाएगा। फिलहाल यह पूरा सियासी मसला कच्चे धागों की तरह उलझ गया है।

Leave a Comment

और भी

मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?