*चोरी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार* बद्दी 15 अक्तूबर सतीश जैन मंगलवार को थाना रामशहर में शिकायतकर्ता देवी दत पुत्र बाबु राम निवासी गांव मनलोगखुर्द से शिकायत प्राप्त हुई कि इसकी जमीन की बिजाई का पॉवर टिलर चोरी हो गया है । जिस पर पुलिस थाना रामशहर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण जारी रहा । जिसमें आरोपी रमन कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी गांव चकलीधार को गिरफ्तार कर लिया गया था। दूसरा आरोपी प्रदीप @ पंकू पुत्र सुरेंदर सिंह निवासी गांव निहारी डाक० चमदार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश किया जाएगा । मुकदमा में आगामी करवाई जारी है । वहीं मंगलवार को पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत झुडी कलां में मछली मार्केट में दुकान के बाहर जुआ खेलने के लिए लोगों को लुभाने वाले हिमाशु स्पुत्र राज कुमार गांव पठाना के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10,496/- रु० ब्रामद किये गये । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।उधर थाना बद्दी में शिकायतकर्ता ममता देवी पत्नी विजय कुमार निवासी से शिकायत प्राप्त हुई थी कि अरिस्ट इंडिया ज्वेल री प्र लि के निदेशक और जोनल मैनेजर ने सन 2016 में बद्दी में अपनी शाखा खोली और शिकायतकर्ताओं व आम जनता को निवेश के बदले भारी ब्याज का आश्वासन देकर स्थानीय निवासियों से लगभग 1,50,00,000 रुपये धोखाधड़ी से ऐंठ लिए तथा शिकायतकर्ताओं व अन्य निवेशकों को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाया है । जिस पर पुलिस थाना बद्दी में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत करके कारवाई जारी रहा और एक अरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था । जिसमें दूसरा आरोपी सुभाष चन्द यादव पुत्र श्याम लाल यादव निवासी गांव रुदा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।
