*एसपी बद्दी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंझोली का दौरा अवैध नशीले पदार्थों पर रोकथाम के लिए निवासियों से सीधा संवाद*
बद्दी 14 अक्टूबर सतीश जैन
एसपी बद्दी, कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने आज सुबह पुलिस थाना नालागढ़ की बेहद अनुभवी टीम – ए०एस०आई० विरेन्दर, ए०एस०आई० मोहन और बद्दी पुलिस टीम के सदस्य कांस्टेबल गुरप्रीत, रमन और राकेश के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंझोली का दौरा किया गया । उपस्थित निवासियों व पाठशाला के अधिकारी व विद्यार्थियों ने एस०पी० बद्दी और उनकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया । युवा निवासियों का उत्साह देखने लायक था । इस दौरान एसपी अफ़रोज़ ने अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर निवासियों से संवाद किया ।
पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया । एसपी कार्यालय में शनिवार सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक विशेष रूप से महिलाओं के लिए है, जहाँ महिला स्टाफ द्वारा उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है ।
एस०पी० बद्दी इल्मा अफ़रोज़ ने निवासियों से आग्रह किया कि वे नशीली दवाओं के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अवैध नशीले पदार्थों से संबंधित जानकारी साझा करें । उन्होंने निवासियों को बद्दी पुलिस के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जहाँ वे गुप्त रूप से संदेश और जानकारी भेज सकते हैं । एसपी महोदया ने यह भी आश्वासन दिया कि जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी ।
