आज दिनांक 08,10,24को ग्राम किठइ पारा में व जमालनगर में भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन की नुक्कड़ बैठक की गई
जिसमें किठ इ पारा में 9महिलाए2पुरुष व जमाल नगर में 17महिलाए व5पुरुषो ने भानु संगठन की सदस्यता ग्रहण की जिसमें शर्मा देवी को ब्लॉक उपाध्यक्ष मलिहाबाद व अवधेश कुमारी को जिला सचिव पद पर मनोनीत किया गया बैठक में शिवनारायण शर्मा, बब्लू रावत जिला सह संयोजक, अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष लखनऊ व अरुण कुमार सिंह तहसील अध्यक्ष मलिहाबाद मौजूद रहे
