लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

रहीमाबाद लखनऊ हर साल की भांति इस साल भी बेतवा नाले में पानी छोड़े जाने की मांग ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की है ताकि इस समय बोई गई फसलों सहित आम के बागों की सिंचाई सहित पशु पक्षियों को पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके  ज्ञात हो कि हर साल सिंचाई विभाग बेतवा नाले में गर्मी के समय ग्रामीणों की मांग पर पानी छोड़ दिया करते थे जिससे रूसेना झाउबेरिया शाहीखेडा सहिजना जालामऊ मुंशी खेड़ा तरौना रहीमाबाद बाकीनगर दौलतपुर भटपुरवा तिरगवा गदिया खेड़ा कुढली टिकरा नसीरपुर नमैचा कटरा गौदामुअजजम नगर खड़ौआ सहित आम पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद के सैकड़ों गांवों के लोग पंपिंग सेट के माध्यम से अपने बागों की सिंचाई सहित इस समय बोई जाने वाली मक्का ज्वार बाजरा मूंग उरद की सिंचाई कर लेते थे सवाददाता राम लखन रहीमाबाद

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

रहीमाबाद लखनऊ हर साल की भांति इस साल भी बेतवा नाले में पानी छोड़े जाने की मांग ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की है ताकि इस समय बोई गई फसलों सहित आम के बागों की सिंचाई सहित पशु पक्षियों को पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके

ज्ञात हो कि हर साल सिंचाई विभाग बेतवा नाले में गर्मी के समय ग्रामीणों की मांग पर पानी छोड़ दिया करते थे जिससे रूसेना झाउबेरिया शाहीखेडा सहिजना जालामऊ मुंशी खेड़ा तरौना रहीमाबाद बाकीनगर दौलतपुर भटपुरवा तिरगवा गदिया खेड़ा कुढली टिकरा नसीरपुर नमैचा कटरा गौदामुअजजम नगर खड़ौआ सहित आम पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद के सैकड़ों गांवों के लोग पंपिंग सेट के माध्यम से अपने बागों की सिंचाई सहित इस समय बोई जाने वाली मक्का ज्वार बाजरा मूंग उरद की सिंचाई कर लेते थे इसके अलावा पशुओं को पीने का पानी मिल जाता था परन्तु इस साल भीषण गर्मी के बीच यह बेतवा नाले सूखा पड़ा है जिसमें इस नाले के आस पास के बागवान व किसान नाले में पानी आने की आश लगाए बैठे हैं ताकि पानी आने पर अपने बागों व बोई गई फसलों की सिंचाई कर सके हालांकि इस नाले के किनारे बागवान व किसान निजी टयूबवेलों से सिंचाई कर रहे हैं निजी टयूबवेलों धारक बागवानों सहित किसानों से को ढाई सौ से लेकर तीन सौ रूपए प्रति घंटे की दर से किराया वसूल रहें हैं जिससे बागवानों सहित किसानों को काफी अपव्यय झेलना पड़ रहा है

ग्रामीणों ने बेतवा नाले में पानी छोड़े जाने की मांग जनप्रतिनिधियों सहित नहर विभागीय अधिकारियों से की है ताकि पशु पक्षी सहित बेजान जानवरों को भीषण गर्मी में पीने का पानी सुगमता से मिलने के साथ साथ आम के बागों की सिंचाई सहित इस अन्य फैसले बर्बाद हो रही है

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?