लगभग आधा दर्जन लोगों को पागल कुत्ते ने काट लिया ग्रामीणों ने देर रात पागल कुत्ते को मार डाला
मलिहाबाद लखनऊ के अंतर्गत ज्ञात हो कि रहीमाबाद थाना क्षेत्र के कैथुलिया गांव में बुधवार शाम को गांव के आवारा पागल कुत्ते ने दिव्यांशी रावत पुत्री राम लखन अरविंद कुमार पुत्र राजू आरिफ पुत्र मुन्ना कपीस पुत्र दुले को क ई जगह काट लिया इसके अलावा पागल कुत्ता गांव के किसी और को न नोच पाए इस लिए घेर कर मार डाला सभी लोगों ने बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ले गए जहां उन लोगों को रैविज न फैलने वाला इंजेक्शन लगाने के साथ साथ प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी
