लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

क्षेत्र के प्रतिष्ठित मंदिर होने के नाते इलाके के हजारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल होंगे रहीमाबाद लखनऊ क्षेत्र की प्रतिष्ठित मां बाराही देवी में 9 अप्रैल से राष्ट्रीय सुरक्षा एवं जन कल्याण हेतु हवनात्मक पाठ पाठातंमक श्री शत चंडी महायज्ञ संत सम्मेलन राम कथा व रासलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसका रस पान स्वामी सुरेशानंद जी महाराज द्वारा किया जाएगा सवाददाता राम लखन रहीमाबाद

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

क्षेत्र के प्रतिष्ठित मंदिर होने के नाते इलाके के हजारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल होंगे

रहीमाबाद लखनऊ क्षेत्र की प्रतिष्ठित मां बाराही देवी में 9 अप्रैल से राष्ट्रीय सुरक्षा एवं जन कल्याण हेतु हवनात्मक पाठ पाठातंमक श्री शत चंडी महायज्ञ संत सम्मेलन राम कथा व रासलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसका रस पान स्वामी सुरेशानंद जी महाराज द्वारा किया जाएगा
क्षेत्र की सिद्ध पीठ मां बाराही देवी समिति के बलबीर सिंह चौहान ने बताया कि 9 अप्रैल को विशाल कलश यात्रा मां बाराही देवी से घरघटा बाबा मंदिर तक निकल जाएगी 10 अप्रैल को पंचांग पूजन मंडल प्रवेश द्विवेदी रचना व दुर्गा का पाठ शुरू किया जाएगा 11 अप्रैल को विविध श्लोक का पाठ वाद दोपहर बाद अग्नि प्रकट एवं हवन प्रारंभ किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में हवन में शामिल होंगे जो निरंतर चलता रहेगा 16 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी को 108 बतिया के माध्यम से महा आरती की जाएगी यह धार्मिक कार्यक्रम 17 तक चलते रहेंगे 18 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा क्षेत्र का प्रतिष्ठित मंदिर होने के नाते इलाके के हजारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?