पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित ब्लॉक प्रमुख काकोरी माननीया श्रीमती नीतू यादव ने किया
मलिहाबाद लखनऊ विकासखंड काकोरी में लखनऊ के डिसेंट कॉलीजिएट काकोरी के सभागार में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्दघाटन दीप प्रज्जवलित कर ब्लॉक प्रमुख काकोरी माननीया श्रीमती नीतू यादव ने किया
। खंड शिक्षा अधिकारी , काकोरी श्री राम मूर्ति यादव ने बताया की उक्त प्रतियोगिता में विकासखंड की 10 न्याय पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू यादव ने सभी बच्चो को शुभकामनाएं दी। नोडल प्रभारी एआरपी मनीषा बाजपेई ने प्रतियोगिता की रूपरेखा व परिणाम के बारे में सभी को अवगत कराया। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को प्रमाणपत्र भी वितरीत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी ब्लॉक संसाधन केंद्र काकोरी श्री हादी हसन , ए0आर0पी0 राजेश कुमार सिंह, डॉ टी0 पी0 द्विवेदी , मुकुल चंद्र पांडेय एवम श्रीमती मनीषा बाजपेयी एवम बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।




