मलिहाबाद में दलित युवक के साथ मारपीट कर कर दिया जख्मी इन दबंगों के खिलाफ कब होगी कार्रवाई
मलिहाबाद लखनऊ के अंतर्गत मलिहाबाद,लखनऊ। आम्रपाली वाटर पार्क के मालिक ने पार्क में काम करने वाले अनुसूचित जाति के एक राज मिस्त्री कारीगर को जाति सूचक गलियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मार देने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती प्रार्थनापत्र देकर वाटर पार्क मालिक पर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। मलिहाबाद पुलिस को पीड़ित संदीप कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह काकोरी थाना क्षेत्र के गोहरामऊ गांव का रहने वाला है और वर्तमान में मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के महमूद नगर मजरा नेजाभारी में अपनी ससुराल में रहकर राज मिस्त्री का काम करता है। संदीप वाटर पार्क में बीते एक वर्ष से काम कर रहा था। आरोप है
कि काम करने के दौरान वाटर पार्क के मालिक अजीत गुप्ता ने आकर जाति सूचक गलियां देते हुए पहले लात घुसों से मारा जब इससे भी जी नही भरा तो डंडे से पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। अजीत गुप्ता ने जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गये। वाटर पार्क के मालिक अजीत गुप्ता के इस व्यवहार से काफी दहशत में है।
अजीत गुप्ता द्वारा पीड़ित संदीप से इससे पूर्व भी दो बार ऐसा कृत्य कर चुका है लेकिन नजर अंदाज किया। संदीप का कहना है कि यदि भविष्य में उसके साथ कोई जी अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार वाटर पार्क मालिक अजीत गुप्ता होगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
