रहीमाबाद रेलवे लाइन पर कैथुलिया गांव के रहीमाबाद स्टेशन के बीच संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है
मलिहाबाद रहीमाबाद के अंतर्गत रहीमाबाद रेलवे लाइन के किनारे सोमवार सुबह अज्ञात शव मिलने की सूचना एक ग्रामीण द्वारा सुबह अपने खेत पर जाने में देखा गया की रेलवे ट्रैक के पोल नंबर 11 09/16व1109/14के बीच में डाउन लाइन के बाएं तरफ रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति जो की उम्र लगभग 35 वर्ष गेरुआ रंग शरीर पर नीले कलर की पैंट व क्रीम कलर का शर्ट काले रंग का स्वेटर अथवा पर में कैंप से कंपनी के जूते पहने हुआ है ग्रामीणों के मुताबिक बताए जाने पर शव शायद रविवार रात का है हालांकि पास पड़ोस व अन्य ग्रामों से आए हुए लोगों द्वारा जबकि शव की कोई सिंनाक ना हो सकी थाना रहीमाबाद पुलिस ने शव की काफी प्रयास किया पुष्टि हो जाए लेकिन शव की पुष्टि न होने पर रहीमाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया है
