एक युवक ने शराब के नशे में बालिका के सर पर पत्थर मारकर सर फोड़ दिया
मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत एक शराबी ने गांव की ही बालिका के सिर पर पत्थर मार कर उसका सिर्फ फोड़ दिया पीड़िता ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर दी है पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुट गई है थाना रहीमाबाद क्षेत्र के ग्राम रहटा निवासी पुष्पांजलि अपने घर के पास दोपहर करीब 1:30 बजे बैठी थी तभी उसके गांव का ही विपक्षी शिवकुमार शराब के नशे में उसे गंदी गंदी गलियां देने लगा इसके बाद युक्ति इसकी शिकायत करने उसके घर गई तो उसने उसके सिर पर पत्थर मार दिया जिससे युक्ति का सिर फट गया जिसकी शिकायत युक्ति ने थाने पर दी है पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुट गई है
