मलिहाबाद। रहीमाबाद निर्माणधीन हाईवे हरदोई लखनऊ राज्य मार्ग पर रविवार दोपहर लगभग दो बजे एक हुंडई इयोन कार यू॰पी32 जी सी 2537 अनियंत्रित होकर चिहुटा व चाँदपुर गाव के निकट खाई में जा गिरी जिससे राहगीरों ने कार में सवार चालक मुन्नू गौतम पुत्र सकटु प्रशाद निवाशी जेहटा डुबग्गा को आनन फ़ानन में कार से बाहर निकाला गया
मुन्नू गौतम जो की ग्राम पंचायत मवाई कला फ़तेहपुर में शनिवार रात को अपने साढ़ू के यहाँ एक शादी समारोह में सम्मिलित होकर वापस अपने घर दुबग्गा जेहटा जा रहा था सूचना पाकर पहुँची पुलिस व राहगीरों द्वारा चालक को सुरक्षित कार से बाहर निकालकर उपचार हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उसकी हालात में सुधार पाया गया।
