छात्र को दबंगों ने पहले अपनी बाइक से टक्कर मारी उसके बाद बाइक सवार तीनों लोगों ने छात्र की जमकर पिटाई मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे छात्र को दबंगों ने पहले अपनी बाइक से टक्कर मारी और उसके बाद बाइक पर सवार तीन लोगों ने छात्र की जमकर पिटाई करते हुए फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने रहीमाबाद पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे अतरौली थाना क्षेत्र के सिकरौरी मजरे नटपुरवा गांव निवासी साहिल अपने घर से रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदो स्थित अमर शहीद भगत सिंह विद्यालय आया था।
साहिल अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी करके चौराहे पर पेन खरीदने चला गया पेन लेकर सड़क पार कर रहा था तभी माल की ओर से तेज रफ्तार से एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने साहिल को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक से उतरकर गहदो निवासी वसीम व वसी पुत्रगण शमीम व खुद शमीम तीनों ने एकराय होकर साहिल को जाति सूचक गालियां देते हुए बहुत ही बेरहमी से पीटने लगे। दबंगों की पिटाई से साहिल बेहोश होकर नाली में गिर गया। उसी समय साहिल के क्षेत्र के राजकुमार व राहुल कुमार आ गए और विद्यालय के प्रबंधक को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रबंधक सियाराम मौर्य ने दबंगों को मना किया। बावजूद इसके दबंग साहिल को दोबारा इलाके में दिख जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद साहिल के साथियों ने उसे अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया। दबंगों से पीड़ित छात्र साहिल ने रहीमाबाद पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर दबंगो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
