शराब के नशे में धूत बेटे ने माँ की ईट से पीट पीटकर की हत्या मलिहाबाद। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदो मजरा कल्याणपुर गाव में खलील 45 वर्ष पुत्र जमील गुरुवार रात को अत्यधिक शराब के नशे में घर पर पहुच कर भाई सूफ़ियान से घर की पुश्तैनी ज़मीन जो की कुछ समय पहले बेची गई थी जिसके कारण दोनों भइयों में पैसों को लेकर वाद विवाद काफ़ी दिनों पहले हो चुका था गुरुवार रात माँ से बेटा ख़लील द्वारा ख़ाना खाते समय ख़ाना फ़ेक देने पर माँ ने बेटे को डाट दिया ख़ाना ना देने को कहकर ख़लील उत्तेजित होकर माँ से गाली गलौज व मार पीट करने लगा जिसके कारण बात ज़्यादा बढ़ जाने के कारण माँ मुमताज़ बीच बचाओ में ख़लील से अपसब्द कह दिया जिससे पुत्र ख़लील ने माँ मुमताज़ को गला दबाकर पीटने लगा और पास में पड़ी ईट से सिर व माथे पर घम्भीर चोट लग जाने के कारण मुमताज़ को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मुमताज़ को मृत घोषित कर दिया मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। वही जमील के परिवार में बड़ा बेटा ख़लील ,सूफ़ियान,व छोटा बेटा शानू है। वही शुक्रवार दोपहर आरोपी ख़लील को गहदो के निकट रहीमाबाद पुलिस द्वारा गिरिफ़्तार कर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
