समय रहते नहीं हुई कार्रवाई फिर होगा बड़ा आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने रहीमाबाद लखनऊ के अंतर्गत धरना प्रदर्शन किया गया भारतीय किसान यूनियन के टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल शर्मा के नेतृत्व में तेरा सूत्री मांगों को लेकर तहसीलदार मलिहाबाद के हाथों में सोपा गया जिसमें उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष तौकीर फरहत रामनगर गांव की सड़क को लेकर क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया गांव के लोगों को निकालने के लिए सामना करना पड़ रहा है शासन व प्रशासन मांगों को नजर अंदाज कर रहे हैं जिसके कारण यह धारण किया जा रहा है
प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल शर्मा ने व उनके कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार मलिहाबाद को ज्ञापन सोपा तहसीलदार मलिहाबाद ने15 दिनों का टाइम मांगा है कि हम रास्ता बनवा देंगे भारती किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बताया 15 दिनों के बाद यदि रास्ता ना बनाई गई तो शोलहां दिन हमारा होगा हम लोग अपने हाथ खुरपा पड़वा लेकर बनाएंगे यदि उस टाइम कोई घटना घटित होती है जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी
