मलिहाबाद लखनऊ राजधानी लखनऊ के थाना रहीमाबाद के क्षेत्र जिंदौर ग्राम पंचायत के शेर नगर में चोरों ने पिकअप डाला को बनाया अपना निशाना चोरो ने टायर बैटरी साउंड जैग चोरी कर हुए फरार
रहीमाबाद थाने में अनिल कुमार पुत्र इंद्रपाल निवासी शेर नगर ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है की उसके पिकअप डाला जिसका नंबर यू पी 32 जी एन 9717 है वह घर के बाहर खड़ा था रात में 12:00 बजे के लगभग घर में सो गया उसी बीच उसके पिकअप डाले से टायर बैटरी जग साउंड किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।
पिकप डाला के टायर, बैटरी समेत हजारों की कीमत का सामान निकालकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी थी।
