मलिहाबाद लखनऊ राजधानी लखनऊ के मगलवार को गांव के बहार सौचकराने गये जंगली सूवअर के हमले में दो आदमी को किया गंभीर रुप से घायल जिनकों उपचार के लिए मलिहाबाद समुदायक स्वास्थ केंद्र मे कराया गया भर्ती
सूत्रों के अनुसार रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़ियारा निवासी राज कुमार पुत्र जगन्नाथ अपने गांव के पास आम के बाग मे सुबह 8 बजे मुंसियाइन के बाग मे शोच के लिए गया था तभी वहा पर एक जंगली सूअर ने उनके उसपर हमला कर दिया हमला करने पर वह जोर जोर से चिलाने लगा चिलाने की आवाज सुन राहगीर वा ग्राम वाशी लाठी डंडे लेकर पहुचे तो सुअर राज कुमार को छोड़ कर बागो मे भग गया इसकी सूचना घर वालो को दी गई घर वालो ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को मलिहाबाद सामुदायिक सवस्थ केंद लेकर गए तो मुड़ियारा से कुछ दुरी पर गादिया खेड़ा निवासी सुशील को भी जगली सुअर ने बनाया अपना निशाना
आप को बता दु की राम कुमार के काटने से पहले एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष जो शौच के लिए गया था उसने जगली सुअर को अपनी ओर आता देख वह दौड़ कर पेड पर चढ़ गया जिस वाजे से उसकी जान बच गई जब उससे पूछा गया तो उसने बताया की उसके बाद व मुंशीयन के बाग में चला गया था जहा राम कुमार शौच कर रहा था राजकुमार उसको देख नही पाया और सुअर ने राजकुमार पर हमला कर दिया जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद में किया गया उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
