मलिहाबाद लखनऊ।आज ग्राम काजीखेडा़ विकासखंड मलिहाबाद में सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत ग्राम स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नवयुग फॉर्म प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष रामजीवन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ काजीखेड़ा व एफ पी वो के सैकड़ो कृषक उपस्थित रहे, इसमें अचीवर किसानो द्वारा किसानों को अपने खेत में अपने गए तकनीकी तरीके के बारे में किसानों को विस्तृत तौर से बताया इसके साथ-साथ खंड तकनीकी प्रबंधक माधवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किसानों को संतुलित उर्वरक प्रयोग करने साथ ही श्री अन्न के उत्पादन करने के नवीनतम तकनीकी के बारे में बताया इसी क्रम में विमल कुमार सिंह खंड तकनीकी सहायक द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों को बताया गया इसके उपरांत किसानो की समस्याओं पर भी चर्चा की गई ।
